सुलतानपुर। जिला अस्पताल में जी एन एम के प्रैक्टिस के तौर पर आयी इंदिरा गांधी स्कूल आफ नर्सिंग मुंशीगंज की छात्रा परवीन अंसारी के साथ अस्पताल के कर्मचारी हैदर अली ने छेडछाड करने की कोशिश की। जिसकी तहरीर नगर कोतवाली में विद्यालय प्रधानाचार्य द्वारा दी गयी द्य तहरीर के मुताबिक आरोपी हैदर, परवीन को हाथ पकडकर अपनी गोद में जबरदस्ती बैठाने का प्रयास कर रहा था।तथा चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था द्य उक्त प्रकरण में विद्यालय प्रधानाचार्य ने बताया कि तहरीर दी गयी हैं और दोषियो पर सक्त कार्यवाही होनी चाहिए ,जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद आरोपी कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से अस्पताल के कार्यो से हटा दिया गया है। जाँच पूरी होने तक उसे बहाल नही किया जायेगा।