सुलतानपुर। जनपद में चोरी की बर्दतें दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।पुलिस इन चोरों पर लगाम लगाने में बेबस नजर आ रही है।पहली घटना गोसाईगंज का पुलिस महकमा पुलिस चैकी हां द्वारिका गंज से महज 5 किलोमीटर पर पावर हाउस भट्ट मई चैराहे पर नहीं रुक रही है चोरी की वारदातें चोर धड़ल्ले से चोरी कर रहे हैं बीती रात पवन कुमार जो कि चैराहे पर उनकी कंप्यूटर की दुकान है उनके दुकान पर चोरों ने ताला तोड़कर सारा सामान कैश नगदी उठा ले गए उसी रात उमेश कुमार तिवारी की दुकान पर भी ताला तोड़कर सारा सामान चोर लेकर रफूचक्कर हो गए उसके पहले बनमई गांव के बंगाली यादव जो कि उनका मोटर खेत में लगा हुआ था ।चोर मोटर खोल कर उठा ले गए। स्थानीय लोग इस चोरी की बढ़ती हुई वारदातों से परेशान हैं। दूसरी घटना कादीपुर कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर डाक बंगले के पास सभासद नगरपंचायत बृजेश सिंह अपनी बाइक खड़ी कर डाक बंगले में गए और दस मिनट बाद जब लौटे तो बाइक नही मिली। सभासद बृजेश सिंह ने इसकी शिकायत लिखित रूप में कोतवाली कादीपुर से की है । पुलिस सक्रिय हो खोज बीन में लग गयी है ।कोतवाली प्रभारी बंशराज पांडेय ने बताया कि जल्द से जल्द बाइक ढूढ ली जाएगी ,पुलिस सक्रियता से तलाशी में लग गयी है।लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाएं। पुलिस गश्त पर उस रहा सवालिया निशान। तीसरी घटना लम्भुआ थेन की है। जहां 14 दिन में हुई 3 चोरियां। 15 फरवरी की रात थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित कान्हा इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर चोरों ने समरसेबल पर किया था हाथ साफ। बेखौफ चोरों ने समरसेबल की पाइप तोड़कर खोले गए समरसेबल। 20 फरवरी की रात रायपुर के पूर्व प्रधान के घर हुई थी लाखों की चोरी।जिसका अभी तक नही हो सका खुलासा। 29 फरवरी की बीती रात मदनपुर में सेंध लगाकर कपड़े की दुकान से लाखों के समान पर चोरों ने किया हाथ साफ। क्षेत्र में हो रही लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।