सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए अधिकारियों की टीम लगी हुई है। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी निगरानी में लगे हैं। बुधवार को बोर्ड के अपर सचिव ने जिले के कई केंद्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। संयुक्त शिक्षा निदेशक विध्याचल मंडल व उप शिक्षा निदेशक भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति से रूबरू हुए। प्रथम पाली में अकेले हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 2548 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। हालांकि कहीं भी नकलची के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं मिली।