सोनभद्र : सड़क मरम्मत व नाली निर्माण की मांग को लेकर शुक्रवार को पूर्वांचल नवनिर्माण मंच के नेतृत्व में वार्ड के लोगों ने प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का पुतला फूंका। नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने कुछ चिन्हित लोगों के लिए ही काम कर रहे हैं, जबकि पालिका के अधिकांश वार्डों की स्थिति काफी खराब है। बताया कि ब्रम्हनगर वार्ड में अधिकांश नालियां टूटी हुई है, जिसके कारण गंदा पानी सड़क पर बहता है। इसकी कई बार शिकायत भी किया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।