सोनभद्र : ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर खदान में शुक्रवार की शाम चट्टान धसकने से गिरे मलबे के नीचे दबने की घटना में करीब 15 घंटे बाद शनिवार की सुबह एक श्रमिक का शव बरामद किया गया। इसके पहले दो मजदूरों को गंभीर स्थिति में बाहर निकाला जा चुका है। अभी भी मलबे में चार लोगों के दबे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। मलबा हटाने के लिए रेस्क्यू जारी है और सुबह एनडीआरएफ की टीम भी पहुंचकर राहत कार्य में जुट गई है।
Nishpaksh Mat
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml