रेणुकूट (सोनभद्र) : सूबे के श्रम मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य का आगमन जनपद में आगमन हुआ। इस अवसर पर भाजपा आई०टी०विभाग काशी क्षेत्र के सहसंयोजक श्री राज वर्मा ने रेनुकूट नगर में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम के चिकित्सालय में फैली दुर्व्यवस्था, डॉक्टरों, नर्सों एंव अन्य स्टाफों की कमी,भवन के रख-राखव में होने वाली लापरवाही की ओर ध्यान आकृष्ट किया। उपकरणों के खराब होने या उपलब्ध ना होने के कारण होने वाली असुविधा के बारे में ज्ञापन दे कर अवगत कराया तथा जल्द ही उचित एंव स्थायी समाधान करने का अनुरोध किया।श्री मौर्य ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए अस्पताल की स्थिति में सुधार के लिए जल्द ही उचित कार्यवाई करने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर अभय सिंह, हेमंत सिंह, प्रभाकर गिरी, प्रदीप सिंह रानु, प्रदीप सिंह, शशि भूषण मल्ल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।Attachments area
Nishpaksh Mat
सोनभद्र: नगर में स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम चिकित्सालय में फैली दुर्व्यवस्था को लेकर सौंपा ज्ञापन
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml