तमिल फिल्मों की सुपरस्टार श्रुति हासन ने लड़कियों पर हाल ही मैं एक शानदार वीडियो तैयार किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को श्रुति ने उन पुरुषों के लिए बनाया है, जो महिलाओं को 'बिच' कहकर संबोधित करते हैं.
वीडियो की शुरुआत में श्रुति फोन पर बातचीत के दौरान बात कर रही हैं. इस बातचीत में 'बिच' शब्द का जिक्र आता है. श्रुति कहती हैं जिन महिलाओं पर पुरुषों का बस नहीं चलता है, वे उनके लिए 'बिच' हो जाती हैं. वे कहती हैं कि अक्सर महत्वकांक्षी और अपने दम पर कुछ करने वाली महिलाओं को भी 'बिच' कह दिया जाता है.
लेकिन इसके बाद श्रुति पुरुषों को करारा जवाब देते हुए बताती हैं कि आखिर कौन होती है- 'बिच'. वे कहती हैं कि ये ‘बिच' ही है, जो सिस्टम के खिलाफ खड़ी होती है, जो एक साथ कई काम करने की क्षमता रखती है, वह अपने बच्चों के लिए अपनी नींद कुर्बान करती है, अपने सपनों को कुर्बान करती है, वो बॉस के तौर पर आपकी सैलरी बढ़ाती है, वो करोड़ों का कारोबार खड़ा करती है, वो अपनी मर्जी के कपड़े पहनती है, उसे दिल टूटने का डर नहीं है.