मुबारक अली जी एन एसशाहजहाँपुर/जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कानून एवं शान्ति व्यवस्था की बैठक पीस कमेटी के सदस्यों व सम्भ्रांन्त नागरिको के साथ विकास भवन सभागार में आहूत की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने सातवीं आर्थिक जनगणना में फैली भ्रान्तियों को दूर करने हेतु जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक जनगणना का कार्य देष की प्रगति के लिए घर-घर जाकर मोबाइल एप के माध्यम से किया जा रहा है। आर्थिक जनगणना का कार्य काॅमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से कराया जा रहा है। इस जनगणना से कारोबारी प्रतिष्ठान की आर्थिक गतिविधियों, मलिकाना हक, इसमें लगे लोगों आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है। इस जनगणना के जरिए प्राप्त सूचना सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए वृहद योजना बनाने में उपयोगी साबित हुई है।
इस जनगणना से किसी कार्य अहित नहीं होगा। सम्भ्रान्त नागरिकों द्वारा बताया गया कि आर्थिक जनगणना में लगाये गये लोग आई0डी0कार्ड लगाकर चलें। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को निर्देष दिये कि उक्त जनगणना में लगाये गये व्यक्ति आई0डी0कार्ड लगाकर चलने हेतु निर्देषित करें। उन्होंने सी0ए0ए0 व एन0आर0सी0 के विषय में फैली भ्रान्तियों को दूर करते हुए जानकारी दी और नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में विस्तार से जानकारी हेतु हिन्दी/उर्दू के पम्पलेट भी वितरित कराये।
जिलाधिकारी ने होली पर्व पर निकलने वाले जुलूस पर चर्चा करते हुए कहा कि होली पर्व में लाट साहब के निकलने वाले जुलूस को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शान्ति एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से निकाला जायेगा। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रोन कैमरों के माध्यम से छतों, सार्वजनिक स्थानों पर ईंट, पत्थर आदि देखें जायेंगे। अजारकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 शिवा सिम्मी चन्नप्पा ने कहा कि होली पर्व की सुरक्षा व्यवस्था की समस्त तैयारियाॅ लगभग पूर्ण कर ली गयी है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए गली मोहल्लों में पैदल चलकर गष्त किया जायेगा। जिसमें सम्भ्रान्त नागरिकों विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं की सहयोग की आपेक्षा रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशसन रामसेवक द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक शहर दिनेश त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारीगण व विभिन्न धर्मों के धर्म गुरू, सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहे।
शाहजहांपुर: डीएम व एसपी ने पीस कमेटी की बैठक, सम्भ्रान्त नागरिकों विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं की चर्चा
Read Also