यह निर्देश जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरूवार को आई0जी0आर0एस0 के संबंध में आयोजित कार्यशाला के दौरान दिये। कार्यशाला का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में जनपद स्तरीय, तहसील स्तरीय एवं क्षेत्राधिकारी स्तर एवं मण्डी स्तर के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। द्वितीय पाली में विकास खण्ड स्तर, थाना स्तर, नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला के दौरान आई0जी0आर0एस0 के संबंध में निर्गत नवीनतम शासनादेश के मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा पावरप्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।