रायबरेली। जगतपुर विकास क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा आच्छादित पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण के अंतिम चरण का समापन हुआ अंतिम दिवस के प्रशिक्षण में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली आनंद प्रकाश शर्मा पहुँचे, जिन्होने अंतिम चरण में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों को शिक्षक गतिविधियों की नियमतः पालन करने की जानकारी दी, इस अवसर पर प्रशिक्षक धर्मेंद्र सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता, आशुतोष तिवारी,प्रमोद कुमार, सुगंधा गुप्ता एवं अलका सिंह ने अनेको मॉडयूल की जानकारी दी।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml