रायबरेली।डलमऊ तहसील क्षेत्र के मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय में स्नातक स्तर की वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था व सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा नकल विहीन हो इसके लिए महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को महाविद्यालय के परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जा रहा है। क्षेत्र के अग्रणी महाविद्यालयों में शामिल मान्यवर कांशी राम महाविद्यालय के प्राचार्य एसके सैनी ने बताया कि बीए एवं बीएससी की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। महाविद्यालय में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सघन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है। परीक्षा प्रभारी गंगा विष्णु मौर्य ने बताया कि महाविद्यालय में परीक्षा सुचार रूप से संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी कैमरे पानी की उत्तम व्यवस्था प्रकाश की व्यवस्था के लिए जगलेटर की भी व्यवस्था की गई है।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml