जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त व व्यवस्थित करने के लिए फिरोजगांधी डिग्री कालेज चैराहा व सिविल लाईन, गोल चैराहे आदि चैराहों का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल व विकास प्राधिकरण अजय कुमार राय को उचित दिशा निर्देश दिये। उन्होंने चैराहों की साफ-सफाई कराने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर नगर मजिस्टेªट युगराज सिंह मौजूद थे।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml