फर्रुखाबाद। बीती रात कार सबारों नें अधिवक्ता के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि आरोपियों नें पिस्टल से भी हमलावर हुए। शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी निवासी अधिवक्ता आनन्द अग्निहोत्री नें कोतवाली में दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा है कि उनके भाई अधिवक्ता मनोज अग्निहोत्री होटल हिंदुस्तान से निकल रहे थे उसी दौरान एक कार से पांच लोग सबार होकर आये और मारपीट कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने पिस्टल निकाल ली और जान से मारने की धमकी दी।इस दौरान उन्होंने 2700 सौ रूपये कही गायब कर दिए। पुलिस ने पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 147, 504, 506, 323, 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पूरा मामला एक सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गया। मामले की जाँच आवास विकास चैकी इंचार्ज विशेष कुमार को दी गयी।