अलग-अलग तीन जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में प्रदेश के सात लोगों की मौत हो जाने की बात गुरूवार सुबह पता चली है। खबर के मुताबिक रायगड़ा जिला के चांदिली थाना अन्तर्गत अंगुर गांव के पास बुधवार देर रात को हुए सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। बाइक सवार दोनों व्यक्ति स्थानीय कुर्तेल गांव के होने की बात पता चली है। किस वजह से यह हादसा हुआ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिपूरण की मांग करते हुए गांव के पास ही मार्ग को अवरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।