मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ 26 फरवरी को धार जिले के ग्राम डही में 1085.20 करोड़ रुपए लागत की माइक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। परियोजना को 48 माह में पूरा करने का लक्ष्य है। इस परियोजना से धार एवं अलिराजपुर जिले के 106 गाँव में लगभग 47 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। साथ ही, ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल भी उपलब्ध होगा।