जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी के कंडीधार पंचायत के ग्राम चनालटी निवासी प्रीतमचंद को सरकार की ओर से दी जानी वाली सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रीतम मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है। प्रीतम सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कई बार पंचायत कार्यालय में चक्कर काट चुका है, परंतु उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रीतमचंद का बीपीएल परिवार में चयन न हो पाने के कारण उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही आय का कोई साधन नहीं हो पाने के कारण वह अपने जर्जर मकान की मरम्मत भी नहीं करा पा रहा है। उसके छोटे मकान में अभी तक न बिजली है, न पानी है और न ही रसोई गैस है। वर्षो पहले उसने अपनी नौ बिस्वा भूमि के एक हिस्से में मकान बनाया था, उसके बाद भी उसे अब तक किसी भी शासकीय सुविधा का लाभ नहीं मिला है। इस संबंध में ग्राम पंचायत कंडीधार की प्रधान चमनादेवी का कहना है कि बीपीएल चयन के लिए सर्वे कमेटी बनाई गई थी, लेकिन प्रीतम चंद का चयन नहीं हो सका। अब प्रीतम चंद को मकान बनाने के लिए किसी अन्य योजना में सहायता दिलाई जाएगी।
Nishpaksh Mat
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml