विधानसभा में नेता विपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु का ‘आतंकवादी कनैक्शन’ बेहद गंभीर मुद्दा है। आम आदमी पार्टी मुद्दे को लोगों की कचहरी में जाकर अंत तक लड़ाई लड़ेगी। चीमा प्रैस गैलरी में साथी विधायकों के साथ मीडिया के रू-ब-रू हुए। चीमा ने गत दिन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र की ओर से सदन में मंत्री आशु को दी क्लीनचिट को रद्द करते हुए कहा कि ‘आप’ की लीगल विंग की टीम आशु से संबंधित मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएगी। चीमा ने अंदेशा जताया कि कुछ एजैंसियां 2022 के चुनाव से पहले पंजाब में मौड़ बम धमाके की तर्ज पर अशांति फैला सकती हैं। उन्होंने मौड़ बम धमाके के आरोपियों के न पकड़े जाने पर भी सवाल उठाए।