उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे किसान जन जागरण अभियान के अन्तर्गत किसानों की समस्याओं से सम्बन्धित 8 सूत्रीय ज्ञापन लोकसभावार सांसदों को सौंपे जाने के तहत कल दिनांक 28 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी अमेठी के अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंघल ज्ञापन सौंपने अमेठी से सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी के आवास पर गये थे, जहां सांसद के न मिलने पर 8 सूत्रीय ज्ञापन की प्रति उनके आवास पर चस्पा किया था। इसके बाद सांसद श्रीमती स्मृति ईरानी के इशारे पर प्रशासन ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उनके व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापा डाला जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गयी है कि - 1. सरकार छुट्टा जानवरों से फसलों को बचाने हेतु किसानों को रखवाली भत्ता दें एवं ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण करवायें। 2. लागत पर खाद, बीज, डीजल, बिजली, कीटनाशक पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी सुनिश्चित की जाये। 3. गेहूँ, धान, गन्ना एवं अन्य फसलों के मूल्य का भुगतान 15 दिन में सरकार सुनिश्चित करे। 4. सभी किसानों की पूर्ण कर्जमाफी सुनिश्चित की जाये। 5. न्याय पंचायत स्तर पर फल/सब्जी की फसलों को बचाने हेतु सरकारी (कम दाम में) कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था की जाये। अन्य पके अनाज के लिए गोदामों की स्थापना हो। 6. किसानों के हित के लिए किसान आयोग का गठन किया जाये। रवि एवं खरीफ फसल की बोआई के पूर्व सरकार किसान आयोग के साथ बैठक करके किसानों की समस्यायें सुने। 7. कंाग्रेस सरकारों की तर्ज पर सभी फसलों मंे बोनस की व्यवस्था हो। 8.फसल बीमा का बजट बढ़ाया जाये तथा प्रत्येक किसान को उसकी नुकसान हुई फसल पर मुवाअजा दिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml