लखनऊ। राजधानी में चोरों के हौसले बुलंद है। निगोहां स्थित चंदिका ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरों ने शटर काट कर हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। कस्बा निवासी चंद्रिका प्रसाद सोनी की घर के बाहरी हिस्से में आभूषण की दुकान है। सुबह उन्हें दुकान का शटर कटा होने की जानकारी मिली। चंद्रिका के मुताबिक चोर करीब तीस हजार के जेवर और डेढ़ हजार रुपए बटोर ले गए हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है। वहीं, कन्नौज निवासी राजू ट्रक ड्राइवर है। वह माल पहुंचाने के लिए आयशर गोदाम पहुंचा था। आरोप है कि गोदाम में गाड़ी खड़ी कर वह शौच के लिए गया हुआ था। इस बीच गोदाम कर्मी शुभम, दुर्गेश और संजय ने पैंट की जेब में रखे दस हजार रुपए चोरी कर लिए। वारदात की जानकारी होने पर राजू ने गोदाम कर्मियों पर शक जताया। इस पर दबंगों ने उसे पीट दिया। इंस्पेक्टर बंथरा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।