लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा लखनऊ शहर में हो रहे अवैध निर्माणों को सील करने की प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिये गये हैं। साथ ही जिन अवैध निर्माणों के विरूद्ध पूर्व में विहित प्राधिकारी द्वारा ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये हैं। उनका अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उक्त आदेश के अनुपालन में थाना आलमबाग क्षेत्र के अन्तर्गत विनोद सिंह के 36 शिवम नगर, नियर बाबा डेयरी, कृष्णानगर, लखनऊ पर लगभग 400.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर लगभग 150.00 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्लैब हेतु शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था। उक्त स्थल पर किये जा रहे अवैध निर्माण के विरूद्ध उ.प्र. नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वाद संख्या 353ध्2019 योजित किया गया। जिसके विरूद्ध अधिकारी महोदया द्वारा स्थल को सील करने के आदेश पारित किये गये। पारित आदेशों के अनुपालन में आज ऋतु सुहास-संयुक्त सचिव के दिशा निर्देशन में कमलजीत सिंह अधिशासी अभियन्ता के नेतृत्व में क्षेत्रीय पुलिस बल, प्राधिकरण पुलिस बल, सहायक अभियन्ता जहूर आलम, अवर अभियन्ता इम्तियाज अहमद व क्षेत्रीय सुपरवाइजरों के सहयोग से सीलिंग की कार्यवाही की गयी।