लखनऊ। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। तीन दिन तक लगातार दिल्ली में दंगाइयों ने जमकर तांडव मचाया है। इस हिंसा की त्रासदी सालो-साल तक पीडि.तों को सालती रहेगी। अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। सीएए के विरोध प्रदर्शनों में हुए इस तांडव से राजधानी लखनऊ के धर्म गुरू भी चिंतित और परेशान हैं। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और मुस्लिम धर्म गुरू मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने दिल्ली के हालातों पर चिंता जाहिर की है। खालिद रशीद ने गुरुवार को कहा, हम लोग दिल्ली के हालातों से परेशान हैं। वहां जल्द से जल्द अमन बहाल हो। सरकार से मांग है कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच हो। जो भी कसूरवार हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिये।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml