लखनऊ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय पर्वेक्षक और पूर्वांचल के संयोजक रहे संजीव कुमार सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व सांसद राजेश मिश्रा जी की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डा0 उमाशंकर पाण्डेय ने बताया कि श्री संजीव कुमार सिंह ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से छात्र राजनीति शुरू की। छात्र राजनीति के साथ ही साथ वे समाजसेवा से भी जुड़े रहे। आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे श्री संजीव कुमार सिंह पूर्वांचल के कई आंदोलनों की अगुवाई किये हैं।
Read Also