नई दिल्ली। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् (आईसीएआर) की 91वीं वार्षिक आम सभा की बैठक गुरूवार को संपन्न हुई। इसमें केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा "हमारा देश कृषि प्रधान देश है। कृषि और गांवों की प्रधानता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार की प्राथमिकता पर रखा है। किसानों के परिश्रम, वैज्ञानिकों के शोध, नई किस्मों के बीज व सरकारी नीतियों के कारण आज हमारा देश खाद्यान्न के क्षेत्र में आत्मनिर्भर है।