जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि किश्तवाड़ को जल्द ही आतंकवाद मुक्त किया जाएगा। किश्तवाड़ दौरे के दौरान उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ मे गिने चुके आतंकवादी ही रह रहे हैं जिनको लेकर भी कार्रवाईयां चल रही है। उनका कहना था कि किश्तवाड़ के हालात में अभी बहुत बदलाव आया है और विकास कार्यों में तेजी आ रही है। दिल्ली में हुई हिंसा के जम्मू-कश्मीर पर प्रभावित प्रभाव को लेकर डीजीपी का कहना था कि जम्मू और कश्मीर की आवाम के सहयोग से स्थिति सामान्य बनी हुई है, कहीं भी कानून व्यवस्था को लेकर कोई समस्या खड़ी नही हुई। उनका कहना था कि हम नियमित रुप से स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। किश्तवाड़ दौरे के दौरान उन्होंने जिले के दूर दराज मडवा आदि का दौरा कर स्वंय सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया, जबकि किश्तवाड़ के इंदिर नगर में आर.आई.पी की 22 बटालियन मुख्यालय परिसर का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय वरिष्ठ नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें दोनों समुदाय के प्रतिनिधि शामिल रहे। इस अवसपर जम्मू के आई जी मुकेश सिंह, डीआईजी डोडा किश्तवाड़ रामबन रेज भीमसेन टूटी, जिला विकास आयुक्त राजिन्द्र सिंह तारा आदि मौजूद रहे।