दिल्ली हिंसा पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें किसी एक का नहीं बल्कि सबका नुकसान हुआ है। केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दिल्ली हिंसा में हिंदू-मुस्लिम सबका नुकसान हुआ है। दिल्ली मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार घायलों के इलाज का पूरा खर्चा उटाएगी और साथ ही प्रभावित इलाकों में खाना पहुंचाया जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि जहां तक हो सका हम पीड़ितों की हरसंभव मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने राहत की योजना बनाई है। मुझे आप सब के साथ और विश्वास की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि इस मामले में राजनीति न हो, यह देश की सुरक्षा का सवाल है। साथ ही उन्होंने कहा कि दंगा भड़काने वालों पर सख्त ऐक्शन लिया जाए। गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए देने की घोषणा,मामूली रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हिंसा में जिनके रिक्शे को नुकसान हुआ उन्हें 25 हजार, ई रिक्शा के लिए 50 हजार, जिनका घर जला है उन्हें 5 लाख दिया जाएगा। जिनकी दुकानें पूरी तरह जल गईं उनको 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। हिंसा में जिनके घर जले उनको 5 लाख रुपए, पीड़ित परिवारों के बच्चों के फ्री किताबें और यूनिफार्म,हिंसा में नाबालिग की मौत पर भी 5 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा,हिंसा में दिव्यांग हुए लोगों को 5 लाख रुपए मुआवजा दिल्ली सरकार आगजनी, हिंसा के दौरान जले कागजात फिर से हासिल करने के वास्ते लोगों के लिए विशेष शिविर लगाएगी