जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ताजा हिमपात और हिमस्खलन के कारण सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले में कई इलाकों का राज्य के अन्य हिस्सों से संपर्क दूसरे दिन भी टूटा रहा। इस दौरान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तीन ओर से घिरे हुए गुरेज शहर को बांदीपुरा से जोड़ने वाली सड़क और राजदान दर्रे पर बर्फ जमा रहने के कारण दो महीनों से अधिक समय से बंद है। कुपवाड़ा पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान हुए हिमपात और हिमखलन के कारण कुपवाड़ा-केरन, कुपवाड़ा-कारनाह और कुपवाड़ा-माचिल मार्गों पर यातायात बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा के आसपास के जिलों और तहसील मुख्यालयों समेत जेड-गली, फिरकियान, साधना दर्रे को जोड़ने वाले सूदरवर्ती एवं दूरदराज के गावों में एक फुट से अधिक हिमपात हुआ है। सभी सड़कों से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है लेकिन हिमस्खलन का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि हिमस्खलन का खतरा नहीं होने की हरी झंडी मिलने के बाद ही उन मार्गों पर यातायात बहाल किया जाएगा।
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also