उरई जलौन। मौरंग के ओवरलोड ट्रकों से वसूली करने का ऑडियो वायरल होने पर एसपी डॉ. सतीश कुमार ने माधौगढ़ कोतवाली में तैनात सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया है। जबकि दो अन्य सिपाहियों का नाम भी वसूली में आ रहा है। एसपी का कहना है कि जांच की जा रही है, यदि दोनों भी दोषी पाए गए तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।माधौगढ़, बंगरा, रामपुरा आदि इलाकों में पुलिस की साठगांठ के चलते रात के सैकड़ों ओवरलोड मौरंग ट्रक निकलते हैं। हैरत की बात तो यह है कि एमपी की ओर से आने वाले इन ओवरलोड ट्रकों को पुलिस के सिपाही ही अपने अपने थाना क्षेत्रों की सीमा पार कराते हैं। जिसके बदले में प्रति ट्रक 600 से 1000 रुपये वसूल किए जाते हैं। एसपी के अनुसार, लेनदेन का एक आडियो बुधवार को वायरल हुआ, जिसमें माधौगढ़ कोतवाली में तैनात सिपाही सत्यप्रकाश मौरंग ट्रक चालक से गाड़ी निकाले जाने के एवज में रुपये की मांग कर रहा है। मामले को सज्ञान में लेकर फिलहाल सत्यप्रकाश को लाइन हाजिर किया है। दो अन्य सिपाहियों की जांच की बात कही है। बता दें कि ओवरलोड ट्रकों की आवाजाही के कारण बीहड़ क्षेत्र की सड़कें बदहाल हो गई हैं। जिसकी शिकायत इलाकाई लोगों ने कई बार पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से की लेकिन स्वयं पुलिस की साठगांठ होने से इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। इस बार भी आडियो वायरल होने के बाद आज सिर्फ लाइन हाजिर की ही कार्रवाई की गई है।