आशाओं को गृह आधारित नवजात शिशु देखभाल (एचबीएनसी) का प्रशिक्षण देकर उन्हें मातृ और शिशु देखभाल के बारे में दक्ष किया गया। जिन आशाआों को प्रशिक्षण मिला है, वे अब मातृ व शिशु को चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही उन्हें चिकित्सा सेवाएं देगी। सीएमओ कार्यालय स्थित अचल आशाओं नदीगांव, डकोर, जालौन ब्लाक की आशाओं के अलग अलग बैच को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आशाओं को गृह भ्रमण के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया।