बताया जा रहा है कि दिनेश भूमि दलाल है। कुछ समय पहले तक दिनेश, सज्जाद और सिंकदर साथ ही काम कर रहे थे और उनका साथ में उठना-बैठना था। किसी प्लॉट से संबंधित लेन-देन को लेकर इनमें विवाद हुआ। हिस्ट्रीशीटर सिकंदर खान रूपए वसूली के लिए दिनेश को काफी दिनों से धमका रहा था। बुधवार को ये स्वरूप सागर के पास मिले तो सिंकदर ने दिनेश के साथ मारपीट की। तब दिनेश के साथ सज्जाद भी मौजूद था।
Read Also