गृहमंत्री अमित शाह 28 फरवरी को एक दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रहे हैं और वह इस दौरान राजधानी भुवनेश्वर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। ऐसे राज्य भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सभा स्थल जनता मैदान में भूमि पूजन किया गया। इस दौरे को सफल बनाने अधिक से अधिक लोगों के समागम करने के उद्देश्य से पार्टी के राज्य अध्यक्ष समीर महांती ने पार्टी कार्यालय से प्रचार गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अमित शाह के दौरे को लेकर पूरे प्रदेश के भाजपा नेता एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। एयरपोर्ट से लेकर जनता मैदान सभा स्थल तक सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।