सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहने वाले दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा ने दिल्ली में जारी हिंसा को लेकर ट्वीट किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसा का शिकार हुए डीसीपी अमित शर्मा की स्थिति में सुधार की खबर को रिट्विट करते हुए आनंद महिंद्र ने लिखा, ‘भगवान का शुक्रिया।’ इसके आगे उन्होंने लिखा कि भगवान हमें आशीर्वाद दे कि हम दिल्ली में शांति को बनाए रख सकें, जिसे हमने देश की आजादी बाद दशकों में हासिल किया है।