नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से तेजाब की थैलियों, पेट्रोल बमों, गुलेल, कट्टों में भरे पत्थरों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दंगे की सोची समझी साजिश बेनकाब हो गयी है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ने दिल्ली को दहलाने की तैयारी पहले से कर ली थी जिसपर अब आम आदमी पार्टी पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है। शांति की अपील करने की बजाय आम आदमी पार्टी ऐसे माहौल में भी राजनीति कर रही है।
Read Also