<p>नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से तेजाब की थैलियों, पेट्रोल बमों, गुलेल, कट्टों में भरे पत्थरों की बरामदगी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दंगे की सोची समझी साजिश बेनकाब हो गयी है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ने दिल्ली को दहलाने की तैयारी पहले से कर ली थी जिसपर अब आम आदमी पार्टी पर्दा डालने की कोशिश कर रही है। आम आदमी पार्टी का दोहरा चरित्र सबके सामने आ गया है। शांति की अपील करने की बजाय आम आदमी पार्टी ऐसे माहौल में भी राजनीति कर रही है।<>
>
<p>तिवारी ने कहा कि दिल्ली में हिंसा थम गई है और प्रार्थना है कि जल्द से जल्द दिल्ली में शांति और सौहार्द का माहौल हो। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों में फ्लैग मार्च निकाल रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। इस हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई है जो ह्दयविदारक है। अभी तक तो आम आदमी पार्टी दिल्ली पुलिस को हिंसा रोकने में असक्षम और नाकाम बता रही थी और अब अपनी ही पार्टी के पार्षद पर हिंसा भड़काने का आरोप लगने पर उसके बचाव में उतर आई है।