कुल्लू जिला में दबंगों के हैसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे खाकी वर्दी को भी निशाने पर ले रहे हैं। मामला बीते कल रात का है जब कुल्लू के एसपी गौरव सिंह बीती रात 12 बजे मणिकर्ण में गश्त पर थे तो उसी दौरान रास्ते में सरसाड़ी के पास सरकारी वाहन से पास लेकर 2 दबंगों ने रास्ता रोककर दबंगई दिखाई और एसपी की गाड़ी पर लात रखकर गाली-गलौच किया। जब अंगरक्षक आरक्षी अंकुश व चालक निक्का राम वाहन से बाहर निकले तो दबंगों ने दराट से उन दोनों पर हमला किया, जिससे चालक को बाएं हाथ की उंगली में चोट लगी है। उसके बाद वे भुंतर की तरफ फरार हो गए। वारदात के बाद थाना भुंतर की पुलिस टीम ने एक आरोपी कन्हैया (50) पुत्र भूप राम निवासी सरसाड़ी, डाकघर जलुग्रां को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 353, 332, 34, 504, 506 व 34 आईपीसी के तहत कुल्लू थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में फरार आरोपी की पुलिस धर पकड़ कर रही है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Nishpaksh Mat
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml