बस्ती । यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान बस्ती में गुरुवार सुबह हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सुबह सात बजे से ही वायरल पेपर डीएम, एडीएम व डीआईओएस समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दिया गया। परीक्षा शुरू होते ही सुबह आठ बजे सोशल मीडिया पर वायरल पेपर से मिलान पर पुष्टि हो गई। इससे स्पष्ट हो गया कि हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान का प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के पहले ही केंद्र से बाहर हो गया। जबकि इस पेपर को गुरुवार दिन में 11.15 बजे परीक्षा समाप्त होने पर बाहर होना चाहिए था।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml