बाराबंकी। उ0नि0 राजकिशोर दूबे थाना प्रभारी मोहम्मदपुरखाला को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम बभनावा से दो व्यक्ति चोरी की मूर्ति लेकर गांव से पैदल-पैदल चलकर कस्बा सूरतगंज की तरफ आने वाले हैं। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बभनावा पुल से अभियुक्तगण 1. चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र शिवकुमार शुक्ला 2. राकेश चौहान पुत्र सुखराम निवासीगण ग्राम बभनावा थाना मोहम्मदपुर खाला को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 अदद अष्टधातु की मूर्ति, नकद 2000/- रूपये व एक अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त अष्टधातु की मूर्ति की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों मे है। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना मो0पुर खाला पर मु0अ0सं0 89/2020 धारा 411/413 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण द्वारा बताया कि जो हमारे पास से मूर्ति मिली है इसे साहिल निवासी गोविन्दपुर थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ने मुझे बिक्री करने के लिए दिया था जिसे हम दोनों लोग आज बेचने जा रहे थे।