रामनगर बाराबंकी।राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत 15 गांवों में पशुओं को निशुल्क टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। पशु चिकित्साधिकारी रामनगर संजीव चौधरी ने बताया कि सरकार की मंशा अनुसार रामनगर के अमोली भरसवा कुभारवा सीहामऊ गररी सिरौली कला प्यारेपुर सहित 15 गांवो में टीकाकरण कार्य चल रहा है। किसान आकर कार्यालय में अपने गांव जानकारी कर सकते हैं। गांव में कर्मचारी पहुंचकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं।जल्द ही शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml