।बाराबंकी।अभियुक्त द्वारा वर्ष-2011 में नहर पट्टी थाना दरियाबाद के पास थाना कोठी निवासी 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म कर ब्लेड से गला काटने की सनसनीखेज घटना कारित की गई थी।उक्त प्रकरण के संबंध में थाना दरियाबाद पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।विवेचना से उक्त अभियोग में अभियुक्त जावेद आलम पुत्र मकसूद अली निवासी स्टेशन रोड थाना दरियाबाद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मॉनिटरिंग सेल द्वारा मा0 न्यायालय में उक्त अभियोग में प्रभावी पैरवी की गयी जिसके परिणामस्वरुप आज दिनांक 26-02-2020 को मा0 न्यायालय संख्या 37 द्वारा अभियुक्त जावेद आलम को आजीवन कारावास व 50,000 रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml