गौरीगंज, अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ. ख्याति गर्ग के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना संतोष कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में देवेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल, संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह व उ.नि. विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 07 अभियुक्तों को हाइवे होटल मंगरौरा से समय 10ः45 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । अभियुक्त सत्येन्द्र सिंह की तलाशी में लूट के 90 हजार रुपए नगद, 01 अदद चेन पीली धातु, 02 अदद मोबाइल, 01 अदद वाईफाई व 01 अवैध पिस्टल, 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर,. अभियुक्त गुरुदीन की तलाशी में लूट के 05 हजार नगद,. अभियुक्त प्रेम कुमार पासी की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद, 01 जोड़ी कान की बाली पीली धातु, 01 मोबाइल व 01 तमंचा,02 कारतूस 315 बोर, अभियुक्त अनूप श्रीवास्तव की तलाशी से लूट के 40 हजार नगद,. अभियुक्त दानिश उर्फ मो. रिजवान की तलाशी से लूट के 15 हजार रुपए नगद, 02 अदद मोबाइल,. अभियुक्त शशीकान्त तिवारी की तलाशी से लूट के 05 हजार नगद, अभियुक्त दानिश अब्बास की तलाशी से 15 हजार नगद, 01 अदद मोबाइल नगद बरामद हुआ । पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बीते फरवरी को एसके आइस प्लान्ट उतेलवा में लूट की घटना करना स्वीकार किया । बीते 17 फरवरी को मो. अनीस पुत्र युसुफ के परिवार व स्टॉफ को बन्धक बनाकर मारापीटा । उक्त युवक फैक्ट्री में मुर्गी के व्यवसाय का कुल नगद 05 लाख उन्चास हजार (5,49,000) रुपए व प्रार्थी की पत्नी के सोने के जेवरात लूट लिये व पिस्तौल दिखाते हुए धमकी दी तथा फैक्ट्री का दरवाजा बाहर से बन्द कर चले गये ।*डकैती की योजना बना रहे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा*