आर्थिक मोर्चे पर सुस्ती की वजह से विपक्ष की आलोचना झेल रही मोदी सरकार को मामूली राहत मिली है। दरअसल, ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (जीडीपी) ग्रोथ रेट के आंकड़ों में थोड़ा सुधार हुआ है। ये आधिकारिक आंकड़े वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही (सितंबर-दिसंबर) के हैं। ताजा आंकड़े बताते हैं कि दिसंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ रेट सुधर कर 4.7 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले दूसरी तिमाही (सितंबर 2019) में GDP की ग्रोथ 4.5 फीसदी थी। यह पिछले 6 साल का सबसे निचला लेवल था। इससे पहले मार्च 2013 तिमाही में देश की जीडीपी दर इस स्तर पर थी।