उ0प्र0 कंाग्रेस अनु0जाति विभाग द्वारा शुरू की गयी 10 दिवसीय आरक्षण बचाओ यात्रा आज पांचवे दिन बाराबंकी पहुंची। बाराबंकी सीमा पर कांग्रेस के युवा नेता श्री तनुज पुनिया जी ने ऐतिहासिक स्वागत किया। इसके बाल्मीकि मंदिर सत्यप्रेमी नगर में माल्यार्पण कर यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारों की संख्या में क्षेत्र की जनता ने बढ़ चढ़कर पदयात्रा में हिस्सा लिया यात्रा सरदार तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तदुपरान्त बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण के उपरान्त अंबेडकर छात्रावास पहुंचकर एक जनसभा में तब्दील हो गई।
Nishpaksh Mat
TAGS:
राष्ट्रीयRead Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml