<p>"आप" के पार्षद पर दिल्ली पुलिस की कार्रवाई, फैक्ट्री को किया सील</p>
ये झूठे और निराधार आरोप हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मेरा परिवार और मैं पुलिस की मौजूदगी में सोमवार को ही अपने घर से चले गए थे। पुलिस ने ताहिर की फैक्ट्री को सील कर दिया है। आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा (26) के परिवार ने ताहिर हुसैन पर हत्या का आरोप लगाया है। ताहिर हुसैन की जिस फैक्ट्री को सील किया गया है, वह उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में थी। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार शाम यह कार्रवाई की।
Nishpaksh Mat
Read Also
Nishpaksh Mat
$ho=https://www.asenews.in$type=list$m=0$cate=0$c=100$va=0
https://www.nishpakshmat.com/news-sitemap.xml