29 फरवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 2 दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इसके चलते प्रशासन ने उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। रांची एयरपोर्ट से लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक 3000 पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, एसएसपी गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में 12 आईपीएस और 14 डीएसपी मौजूद रहेंगे। साथ ही राष्ट्रपति सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड (सीयूजे) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रपति हिस्सा लेंगे। इस दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिस के जवान हर ऊंची इमारत पर नजर रखेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह के बाद यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन भी करेंगे।