दुबई
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के तट के पास एक तेल टैंकर में आग लगने से दो भारतीय नाविकों की मौत हो गई। दो अन्य भारतीय नाविकों की हालत गंभीर है। होर्मुज जलडमरूमध्य के पास बुधवार को हुए इस हादसे के बाद से कुछ नाविक लापता भी बताए जा रहे हैं। टैंकर पर पनामा का झंडा लगा था।
यूएई फेडरल अथॉरिटी फॉर लैंड एंड मेरीटाइम ट्रांसपोर्ट ने कहा गया है कि लापता लोगों को तलाशने की कोशिश की जा रही है। लापता लोग किस देश के हैं, इसका अभी पता नहीं चल सका है।
अथॉरिटी ने बताया कि आग शारजाह के तट से 21 मील दूर टैंकर में उस समय लगी जब उसमें मरम्मत का काम चल रहा था। सूचना पर पहुंची बचाव और आपदा राहत टीमों ने चालक दल को सहायता प्रदान की। सूत्रों के मुताबिक टैंकर पर चालक दल के 12 सदस्यों सहित 55 लोग मौजूद थे।
Read Also