वन मंत्री श्री उमंग सिंघार से आदिवासी छात्रों के प्रतिनिधि-मंडल ने भेंट कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की। भोपाल के शासकीय सामूहिक पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास श्यामला हिल्स के अध्यक्ष सूरज ठाकुर ने मंत्री श्री सिंघार को छात्रवृत्ति संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। मंत्री श्री सिंघार ने तत्काल विभागीय अधिकारियों को छात्रों की समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।