मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने घोषणा की है कि अमरकंटक में प्रतिवर्ष 'अमरकंटक-नर्मदा उत्सव' मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ आज अमरकंटक में नर्मदा महोत्सव-2020 का शुभारंभ कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश की जीवन-रेखा है। मध्यप्रदेश के लिये माँ नर्मदा केवल एक नदी नहीं है बल्कि इस पवित्र नदी का पौराणिक, धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। प्रतिवर्ष होने वाला नर्मदा उत्सव इस महत्व के प्रति प्रदेश के कृतज्ञता ज्ञापन के साथ प्रदेश की विशिष्ट सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और धार्मिक विरासत का संवाहक भी होगा।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने अमरकंटक में माँ नर्मदा के उद्गम स्थल पर माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना भी की