कोलकाता
नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा चलाई गई कई योजनाएं दिलचस्प है और इस पर गहन अध्ययन करने के बाद ही मुख्यमंत्री संग काम करने के प्रस्ताव पर विचार करेंगे। अभिजीत विनायक बनर्जी अपनी मां निर्मला बनर्जी संग राज्य सचिवालय नवान्न में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुझे मौके दे रही हैं। मैं काम करने की कोशिश करूंगा, देखते हैं कि क्या किया जा सकता है। यहां अवसरों की कोई कमी नहीं है। मैं यहां राज्य द्वारा चलाई जा रही दिलचस्प योजनाओं के बारे में जानने आया था। अब मैं इन योजनाओं पर अध्ययन करूंगा। इस दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी से संबंधित प्रश्न पूछ जाने पर उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया।
Read Also