ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र आगर मालवा के विधायक श्री मनोहर ऊंटवाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री सिंह ने कहा है कि उन्होंने सांसद और विधायक के रूप में उल्लेखनीय कार्य किया है।
श्री सिंह ने कहा है कि श्री ऊंटवाल सहज और विनम्र स्वभाव के धनी थे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।