नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा और कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री हर्ष यादव, मंगलवार, 14 जनवरी को दोनों विभागों में वचन-पत्र के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। बैठकों में आगामी एक वर्ष की कार्य-योजना, आगामी बजट में संभावित प्रावधान, संचालित योजनाओं के संबंध में चर्चा होगी। बैठक में प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
मंत्री श्री यादव मंत्रालय स्थित कक्ष में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग और सतपुड़ा स्थित रेशम संचालनालय के सभाकक्ष में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।