तिरुवनंतपुरम
केरल में कोरॉना वायरस से संक्रमित भारत के पहले मरीज की पहचान के बाद प्रदेश सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की है। सरकार ने दावा किया कि वह करॉना को लेकर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने में सक्षम है लेकिन इसमें उसे लोगों के भी मदद की जरूरत है। केरल के सीएम पिनराई विजयन ने गुरुवार को केरलवासियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें घबराने की बजाय सावधानी बरतने की कोशिश करनी चाहिए।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने भी लोगों से अनुरोध किया कि जो कोई भी चीन या ऐसे किसी देश से वापस लौटा है, जहां करॉना के मरीजों की पुष्टि हुई है, उन्हें भीड़ से परहेज करना चाहिए और तुरंत हेल्थ सेंटर्स में संपर्क करना चाहिए।
इसके अलावा केरल सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए निर्देश जारी करते हुए कहा कि चीन से लौटने वाले लोगों में अगर खांसी, सर्दी जैसे लक्षण दिखाई देते हैं तो उन्हें तत्काल सतर्क हो जाना चाहिए। ऐसे लोग भीड़ से या गैदरिंग से खुद को अलग रखें और तुरंत नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें। करॉना वायरस से निपटने के लिए सरकारी तैयारियों के बारे में बताते हुए सीएम विजयन ने कहा कि हम स्थिति पर बारीकी से निगरानी रखे हुए हैं। हमारा हेल्थ नेटवर्क किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सक्षम है।
Read Also